
रात को सोने से पहले गुनगुने पानी से अच्छी तरह पैरों को धो लें। इसके बाद पैरों को पोंछकर उन पर नारियल तेल लगाएं और कॉटन के मोजे पहनकर सो जाएं। सुबह उठने के बाद मोजे उतारें और पैरों को धो लें। ऐसा रोज करें जब तक एड़ियां कोमल ना हो जाएं। नारियल के तेल की जगह जैतून का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सेंधा नमक
पैरों की देखभाल करने का यह सबसे आसान तरीका है। इसके लिए गर्म पानी में सेंधा नमक मिलाएं और उसमें पैरों को डालें। दस मिनट बाद प्यूमिक स्टोन से स्क्रब करें और फिर से पानी में पैर डाल लें। थोड़ी देर बाद पैरों को बाहर निकालें और उन पर पेट्रोलियम जैली लगाएं। ऐसा करने से जल्द ही असर दिखाई देगा।
शहद से पैर मॉश्चराइज होते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए हल्के गर्म पानी में आधा कप शहद मिलाएं और उसमें पैरों को डुबोएं। बीस मिनट बाद पैरों को बाहर निकालें और तौलिए से पोछें।
गुलाब जल और ग्लिसरीन
यह एड़ियों को कोमल बनाने के लिए सबसे अच्छे उपाय में से एक माना जाता है। तीन चौथाई गुलाब जल में एक चौथाई ग्लिसरीन मिलाएं। अब इस मिश्रण को एड़ियों पर मलें और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से फर्क पड़ेगा।
चावल का आटा
आप फटी एड़ियां ठीक करने के लिए चावल के आटे से बने स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक मुट्ठी चावल में सेब का सिरका और जैतून के तेल को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब हल्के गर्म पानी में दस मिनट तक पैरों को डुबोएं और पोंछने के बाद इस पेस्ट को लगा लें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features