इस साल के आखिर तक देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें एक बड़ा राज्य राजस्थान भी है, जहां फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. बीजेपी ने मौजूदा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि उनके सामने कांग्रेस की तरफ सचिन पायलट चुनौती दे रहे हैं.
विधानसभा का समीकरण
राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.
सीकर जिले का चुनावी समीकरण
सीकर जिला शेखावटी रीजन में आता है और यहां कुल 8 विधानसभा सीट हैं. 2013 के चुनाव में जिले में कुल 16,76,024 वोटर्स थे, जिनमें से 12,42,035 लोगों (74.1%) ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. यहां 7 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 1 सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. जिले में करीब साढ़े 12 फीसदी मुस्लिम आबादी है.
सामान्य सीटों में फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर, दांतारामगढ़, खंडेला, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर है, जबकि धोद सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. कुल 8 सीटों में पिछले चुनाव में बीजेपी को 5, कांग्रेस को 2 और 1 सीट निर्दलीय को मिली थी.
फतेहपुर सीट
यह क्षेत्र झुंझुनू लोकसभा सीट के तहत आता है. यहां पहला चुनाव 1957 में हुआ था और उसमें चुनाव लड़ने वाले सभी 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी. कांग्रेस के अब्दुल गफ्फार खान 3955 वोट पाकर इस सीट से पहले विधायक निर्वाचित हुए थे. जबकि उनके सामने निर्दलीय उम्मीदवार 2939 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे थे. यह सीट परंपरागत रूप से कांग्रेस के खाते में जाती रही है. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से निर्दलीय प्रत्याशी को विजय प्राप्त हुई थी.
2013 चुनाव का रिजल्ट
नंद किशोर महरिया (निर्दलीय)- 53,884 (38%)
भंवरू खान (कांग्रेस)- 49,958 (36%)
मधुसूदन (बीजेपी)- 30,495 (28%)
2008 चुनाव का रिजल्ट
भंवरू खान (कांग्रेस)- 47,590 (45%)
नंद किशोर महरिया (बीजेपी)- 39,326 (37%)