अभिनेता फरदीन खान बेटे के पिता बने हैं. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये ये खुशी साझा की है. फरदीन खान की शादी बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से हुई है.
फरदीन और नताशा की पहले से एक तीन साल की बेटी डियानी इसाबेला खान भी है. उन्होंने अपने बेटे का नाम एजारियुस रखा है. इसका मतलब है शक्तिशाली और संपूर्ण. फरदीन ने ट्वीटर पर लिखा-
अब जाहिर है कि उनके प्रशंसकों को उनके बेटे की तस्वीर का इंतजार रहेगा फरदीन खान के करियर की बात करें, तो वह पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं. आखिरी बार वह साल 2010 में आई फिल्म दूल्हा मिल गया में नजर आए थे.