फर्जी वीडियो मामले की जांच को लेकर बिहार और तमिलनाडु पुलिस की जांच जारी
तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार पुलिस रिमांड पर लेगी। मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने कोर्ट में रिमांड की अर्जी दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सात दिनों की रिमांड मांगी गई है। उम्मीद है कि मंगलवार को कोर्ट मनीष कश्यप को पांच से सात दिनों की रिमांड पर पुलिस को सौंप सकती है। इसके बाद पुलिस मनीष कश्यप से पूरे मामले में विस्तार से पूछताछ करेगी।
फर्जी वीडियो मामले की जांच को लेकर तमिलनाडु पुलिस की जांच भी जारी है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को बताया कि इस प्रकरण को लेकर तमिलनाडु में करीब एक दर्जन प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसको लेकर तमिलनाडु पुलिस की टीम बिहार समेत कई राज्यों में जाकर जांच कर रही है। तमिलनाडु पुलिस भी क्या मनीष को रिमांड पर लेगी, इस सवाल पर एडीजी ने कहा कि पहले तो बिहार पुलिस रिमांड मांगेगी।