फल के लिए शुक्रवार मां वैभव लक्ष्मी की पूजा करने वाले याद रखें ये ज़रूरी बातें

अगर फल पाना चाहते हैं तो शुक्रवार को मां वैभव लक्ष्मी की पूजा करने वाले याद रखें ये ज़रूरी बातें #tostips

शुक्रवार को मां वैभव लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। जो भी भक्त मां वैभव लक्ष्मी की पूजा अर्चना करता है मां उसके घर में ऐश्वर्य की कभी कमी नहीं होने देती हैं। आमतौर पर सुहागिन महिलाएं इस व्रत को धारण करती हैं। कुंवारी लड़कियां भी ११ या २१ जो भी मनोकामना मानी हो उस व्रत को श्रद्धा और भक्ति के साथ पूरा करती हैं। #tostips

वैभव लक्ष्मी पूजा करने का कुछ विधान भी है। अगर आपने मां का व्रत धारण किया है तो दिन में बिल्कुल भी न सोएं और न ही आलस करें क्योंकि माता लक्ष्मी को आलसी लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। #tostips

क्या है पूजा विधि – #tostips

सुबह स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहने। सारा दिन जय मां लक्ष्मी का जाप करते रहें। याद रहे किसी की चुगली बिल्कुल भी न करें नहीं इसका अनिष्ट आप पर ही होगा। शाम को घी का दीपक जलाकर मां की पूजा अर्चना करें और कथा कहें। प्रसाद के रूप में खीर बना लें। अगर खीर न बना सकें तो कुछ मीठा , शक्कर या गुड़ भी चल सकता है, प्रसाद के लिए रख लें।

पूजा करते समय कलश रके और उस कलश पर चांदी या सोने का एक सिक्का रख लें।अगर चांदी या सोने का सिक्का न हो तो नकद रुपया भी चल सकता है। इसके बाद पूजा के पास रखे कलश में चावल रखकतर मां का ध्यान करें। कलश में लाल रंग का कपड़ा जरूर रखें। क्योंकि लाल रंग मां को अति प्रिय है औप लाल रंग का फूल भी मां को अर्पित करें।

पूजा होने के बाद प्रसाद बांट दें और कुछ प्रसाद अपने लिए भी रख लें। चावल चिड़ियों को डाल दें और कलश का रखा जल तुलसी को चढ़ा दें। इस तरह अगर आपने पूरे ११ या २१ जो भई मन्नत मानी है पूरे शुक्रवार व्रत करने से मां आप पर प्रसन्न होंगी और अच्छा फल देंगी।

उद्यापन जरूर करें – #tostips

व्रत कोई भी हो बिना उद्यापन के पूरा नहीं माना जाता है। अत: माने हुए शुक्रवार पूरे होने के बाद आप कन्याओं को बुलाकर उन्हें विधिवत भोजन कराकर अपना उद्यापन विधि जरूर पूरी करें। मां का आर्शीवाद हमेशा आपके साथ बना रहेगा। #tostips

Author: वंदना पांडे

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com