दक्षिण अफ्रीका को टीम इंडिया के हाथों पहले वन-डे में 6 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। यह दक्षिण अफ्रीका की अपनी जमीन पर लगातार 17 वन-डे जीत के बाद पहली हार रही। प्रोटियाज कप्तान फाफ डू प्लेसी अपनी टीम की हार से काफी निराश हुए। मैच के बाद उन्होंने कहा कि बड़ी साझेदारियां नहीं होने के कारण डरबन में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा।
एक मैच, एक अच्छी पारी और रहाणे पर बदल गई विराट की राय
डू प्लेसी ने कहा, ‘हमने मैच में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमारी टीम का दूसरा बेस्ट स्कोर 37 रन रहा, जिससे साबित होता है कि साझेदारियों की कमी रही। वन-डे क्रिकेट की बेसिक चीज है बल्लेबाजों को पिच पर टिककर साझेदारी करते हुए स्कोरबोर्ड को बढ़ाते रहना होता है।’
डू प्लेसी ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफों के पूल बांधे। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा, ‘मेरे ख्याल से भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की और हमें उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत थी।’ बता दें कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने पांच विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया।
प्लेसी ने अपने बल्लेबाजों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘भले ही परिस्थिति चुनौतीपूर्ण हो। मगर आप इंटरनेशनल क्रिकेटर्स हैं, जिन्हें परिस्थिति से सामंजस्य बैठाते हुए अच्छा प्रदर्शन करना होता है। हमने बीच के ओवरों में कई विकेट गंवाए। बल्लेबाजों के बीच साझेदारियां नहीं हुई, जिसकी वजह से हम विरोधी टीम पर दबाव नहीं बना सके।’
डू प्लेसी ने यह भी बताया कि मैच जीतने के लिए आदर्श स्कोर क्या होता। उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से 300 रन का स्कोर जीत के लिए उपयुक्त रहता। हमने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 370 रन का लक्ष्य हासिल किया है। इसलिए गेंदबाजों को हार का जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। मेरे ख्याल से हमारे बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाए।’