साध्वी रेप केस मामले में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम की जिंदगी को बड़े परदे पर लाने की तैयारी है, लेकिन ये बॉलीवुड अभिनेता ये रोल करने से घबरा रहा है। जानिए क्यों?राम रहीम पर अब बॉलीवुड में भी एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम ‘सिनेमा स्कैंडल, अब होगा इंसाफ’ है। फिल्म का डायरेक्शन राखी सावंत के भाई राकेश सावंत करेंगे। फिल्म में हनीप्रीत का किरदार ‘राखी सावंत’ और राम रहीम का किरदार रजा मुराद करेंगे।अभी-अभी: सामने आया ‘बाहुबली 2’ ये बड़ा सच, जो यकीनन आप नहीं जानते होंगे
हालांकि रजा मुराद ने फिल्म को लेकर अभी ‘हां’ नहीं कहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रजा मुराद ने बताया कि फिल्म का ऑफर आया है लेकिन उन्होंने 3-4 दिन का समय मांगा है।
राम रहीम के बारे में रजा मुराद ने कहा, ‘वो एक विवादित कैरेक्टर हैं। जब कॉमेडी नाइट विद कपिल में कीकू शारदा ने राम रहीम पर कमेंट किया था तो उसकी गिरफ्तारी हो गई थी। राम रहीम को सजा सुनाई गई तो 30 लोगों की जान चली गई। कई ट्रेनें जलाई गईं। राम रहीम विवाद का मामला है जिससे मैं बचना चाहता हूं।’