अपराधियों के बुलंद हौंसले पुलिस के लिए परेशानी का कारण बने हुए है। राजस्थान के नागौर जिले में तीन दिन में दूसरी बार किसी व्यक्ति के घर विस्फोटक फेंका गया। घटना आज सुबह की बताई जा रही है ।
अमित शाह और अहमद पटेल की लड़ाई में वाघेला के हाथ रहेगी चाबी…
जब नागौर निवासी बाबूलाल सोनी के घर विस्फोटक डाला गया। जिससे उसके घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ईलाके में दहश्त फैल गई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
जिसके बाद मामले की जांच प्रांरभ कर दी गई है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व नागौर जिले के हरनावां में भी एक व्यक्ति के घर पर डायनामाइट फेंका गया था जिससे उसके घर को काफी नुकसान पहुंचा था। वहीं करीब दो माह पूर्व नागौर के बडू गांव में भी इसी तरह की घटना हो चुकी है।
मेट्रो का रास्ता बनाते हुए छह महीने बाद टनल से बाहर निकली ‘गोमती’…
लेकिन पुलिस अभी तक इन सभी मामलों में खाली हाथ दिख रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी किसी भी मामले में नहीं हो सकी है। वहीं लगातार हो रही घटनाओं के बाद लोगों में दहश्त का माहौल है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features