सलमान खान स्टारर रेस 3 को लेकर जिस तरह के सवाल उठे थे बॉक्स ऑफ़िस ने उसका उलट जवाब दिया था। फिल्म के निर्माता इसे अपने लिए बड़ी हिट मानते हैं और उन्होंने ऐलान किया है कि रेस का चौथा भाग भी बनाया जाएगा।
रेस सीरीज़ के निर्माता कुमार तौरानी ने जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में कहा कि फिल्म रेस 3 सुपरहिट फिल्म थी और वह जल्द रेस 4 बनाएंगे l उन्होंने कहा कि रेस 3 को रेमो डिसूज़ा ने डायरेक्ट किया था क्योंकि इस बार की कहानी ही ऐसी थी जिसमें वो फिट बैठते थे। इससे पहले के दोनों भाग अब्बास मस्तान ने निर्देशित किये थे लेकिन उनसे हमारा कोई विवाद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब रेस 4 शुरू होगी तो हम अब्बास मस्तान और सलमान खान दोनों को ऑन बोर्ड लाने की कोशिश करेंगे लेकिन अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features