चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र की पाकिस्तान की महिला मित्र आरूसा आलम का मामला फिर सुर्खियों में है। उल्लेखनीय है कि कैप्टन मंत्रिमंडल के शपथ समारोह में आरूसा भी मेहमान के रूप में उपस्थित थीं।
अरोड़ा के अनुसार सूचना अधिकारी शिखा नेहरा ने राज्यपाल की ओर से 23 फरवरी 2006 को जारी अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा कि उक्त जानकारी प्रदान नहीं की जा सकती। अरोड़ा ने जवाब पर हैरानी जताते हुए कहा कि उक्त अधिसूचना के तहत पंजाब सरकार के गृह एवं न्याय विभाग के तहत ‘सिक्योरिटी विंग’ को सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी न देने की छूट प्रदान की गई है। अरोड़ा ने कहा कि प्रथम एपिलिएट अथॉरिटी के पास अपील दायर करेंगे, अगर फिर भी जानकारी नहीं दी गई तो सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया जाएगा।