बॉलीवुड इंडस्ट्री में कंगना रनौत की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऋतिक रोशन के बाद अब एक और अभिनेता भी कंगना के खिलाफ केस दर्ज करवाएंगे।
इस शख्स ने अमिताभ बच्चन को बनाया ‘सुपरस्टार’, इन्हें बिग बी से मिले थे ज्यादा पैसे
कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू में अभिनेता आदित्य पंचोली पर आरोप लगाया था कि आदित्य ने उनका शोषण किया और फिर उनको घर में बंद कर दिया था।
इसी आरोप के चलते आदित्य पंचोली ने कंगना के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस डालने का फैसला किया है। आदित्य के वकील के अनुसार 13 तारीख को वो कंगना पर आपराधिक मानहानि का केस डालेंगे।
इससे पहले आदित्य ने कंगना को बीते 25 सितंबर को भी एक लीगल नोटिस भेजा था, मगर कंगना ने उनके इस नोटिस का जवाब नहीं दिया था। इस वजह से उन्होंने कंगना पर मानहानि केस डालने का फैसला किया है।
आदित्य ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कंगना को नेशनल टीवी पर उन्हें बदनाम करने का कोई अधिकार नहीं है। कंगना रनौत की हर दिन मुश्किल बढ़ती ही जा रही है। उनका ऋतिक रोशन से भी विवाद जारी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features