पिछले कुछ दिनों से एक्टर ऋतिक रोशन कंगना रनौत के वार से लगातार बचते हुए नजर आ रहे है. कंगना द्वारा कही सभी बातो पर ऋतिक ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया, साथ ही वह कंगना से जुड़े सभी मुद्दों से दूरियां बढ़ाते हुए भी नजर आ रहे है. लेकिन हाल ही में ऋतिक एक और गलती कर बैठे है जिसकी वजह कोई और नहीं बल्कि कंगना रनौत को ही माना जा रहा है. दरअसल पिछले दिनों सुनने में आया था कि गणितज्ञ आनंद कुमार पर आधारित बायोपिक फिल्म ‘सुपर 30’ में ऋतिक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. लेकिन अब खबरे आ रही है कि ऋतिक ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है.आखिर क्यों ईशा गुप्ता ने मदद के लिए लिखा PM मोदी को खत……
कुछ ही दिनों पहले ऋतिक आनंद कुमार से मिले थे जिससे उनकी इस फिल्म को करने की उम्मीद बढ़ गई थी. फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल है और ऋतिक उनके साथ काम नहीं करना चाहते है क्योकि विकास ने ही कंगना के करियर की सुपरहिट फिल्म ‘क्वीन’ दी है. हालाँकि सुनने में तो यह भी आ रहा है कि ऋतिक को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, इसलिए उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी.
जब ऋतिक से इस फिल्म के बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा कि, ‘अगर इतनी अच्छी कहानी को दिखाने का मौका मिलता है तो यह बहुत ही शानदार होता. मेरे ख्याल से कैमरा बहुत अच्छा माध्यम है किसी भी पावरफुल कहानी को दिखाने का. मैं अभी भी आनंद कुमार के साथ फिल्म के बारे में बात कर रहा हूं. अभी फिलहाल ये ऑफिशियल नहीं है, जब होगा तो बताउंगा.’