बिहार में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. रविवार को बिहार के महराजगंज में हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार राजेश अनल को अपराधियों ने चाकू मार दिया. राजेश को यह चाकू मौनिया बाबा मेले के दौरान मारा गया. राजेश अभी भी गंभीर हालत में हैं, जिसे देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. आपको बता दें कि राजेश अखबार में एक क्राइम रिपोर्टर के तौर पर काम करते थे.
#बड़ी खबर: लालू और शरद ने रोका बिहार में भाजपा की जीत का रथ, लेकिन अहंकार क्या यह नहीं समझता
आपको बता दें कि पत्रकारों पर हमले की बिहार में ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी सीवान जिले के पत्रकार राजदेव रंजन को भी पिछले साल 13 मई को ऑफिस से घर लौटते समय कुछ अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस मामले में उनकी पत्नी आशा रंजन ने आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर साजिश का आरोप लगाया था. 26 दिसंबर की रात उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात शख्स ने धमकी भी दी थी. इस मामले की जांच अभी सीबीआई कर रही है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features