बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फिल्म ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद मुंबई में हुए 62वें फिल्मफेयर अवॉर्डस में भी अपना जलवा बिखेरा। ‘दंगल’ को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला जबकि आमिर खान के खाते में बेस्ट एक्टर और डायरेक्टर नितेश तिवारी को ‘दंगल’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार आया। जहां तक सवाल बेस्ट एक्ट्रेस का है तो यह खिताब आलिया भट्ट ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए अपने नाम किया।
रोने से लेकर सेक्स तक, इन तरीकों से होती है मांसपेशियों की वर्जिश
शनिवार को आधी रात तक मुंबई के एनएससीआई डोम में हिंदी सिनेमा के इस सबसे पुराने और प्रतिष्ठित अवॉर्डस में बॉलीवुड के दिग्गजों का जमावड़ा था। अवॉर्ड्स खत्म होने के बाद समारोह में ‘दंगल’ छा गई। जानिे इस बार किसने कौन सा अवॉर्ड जीता।
बेस्ट फिल्म- दंगल
बेस्ट एक्टर मेल – आमिर खान ( दंगल )
बेस्ट एक्टर फीमेल – आलिया भट्ट ( उड़ता पंजाब )
बेस्ट डायरेक्टर – नितेश तिवारी ( दंगल )
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स च्वॉइस) – नीरजा ( राम माधवानी )
बेस्ट एक्टर मेल ( क्रिटिक्स च्वॉइस ) – शाहिद कपूर ( उड़ता पंजाब ) और मनोज बाजपेई (अलीगढ)
बेस्ट एक्टर फीमेल (क्रिटिक्स च्वॉइस ) – सोनम कपूर ( नीरजा )
बेस्ट डेब्यू मेल – दलजीत दोसांज ( उड़ता पंजाब )
बेस्ट डेब्यू फीमेल – रितिका सिंह ( साला खडूस )
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर – अश्विनी अय्यर तिवारी ( नील बटे सन्नाटा )
बेस्ट डायलॉग – रितेश शाह ( पिंक )
बेस्ट स्क्रीनप्ले- शकुन बत्रा और आयशा देवित्रे ढिल्लन ( कपूर एन्ड सन्स )
बेस्ट स्टोरी – शकुन बत्रा और आयशा देवित्रे ढिल्लन ( कपूर एन्ड सन्स )
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल मेल – ऋषि कपूर ( कपूर एन्ड सन्स , सिंस 1921 )
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल फीमेल – शबाना आजमी ( नीरजा )
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – प्रीतम चक्रवर्ती ( ऐ दिल है मुश्किल )
बेस्ट गीतकार – अमिताभ भट्टाचार्या (चन्ना मेरेया , ऐ दिल है मुश्किल )
बेस्ट सिंगर मेल – अरिजीत सिंह ( टाइटल सॉन्ग , ऐ दिल है मुश्किल )
बेस्ट सिंगर फीमेल – नेहा भसीन ( जग घूमिया , सुल्तान )
आर डी बर्मन अवॉर्ड फॉर न्यू म्यूजिक टैलेंट – अमित मिश्र ( बुलेया , ऐ दिल है मुश्किल )
बेस्ट विजुवल इफेक्ट्स – रेड चिलीज ( फैन)
बेस्ट एडिटिंग – मोनिशा बलदावा ( नीरजा )
बेस्ट कॉस्ट्यूम – पायल सलूजा ( उड़ता पंजाब )
बेस्ट एक्शन – श्याम कौशल ( दंगल )
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – समीर उद्दीन ( कपूर एन्ड सन्स )
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – मितेश मीरचंदानी ( नीरजा )
अभिनेता से नेता बन चुके शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्मफेयर ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया।