आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ बॉक्सऑफिस पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म 2014 में आई ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ का सीक्वल है।
बता दें, वरुण-आलिया की यह तीसरी फिल्म है। जोड़ी ने 2012 में रिलीज फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया है। SOTY से आलिया-वरुण के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
15 मार्च को 24 साल की होने जा रहीं आलिया फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी हैं। फिल्मी दुनिया में पली-बढ़ी आलिया जब 6 साल की थीं, तब संघर्ष (1999) में उन्होंने प्रिटी जिंटा के बचपन का रोल निभाया था।
1999 से 2012 तक वे फिल्मी पर्दे से दूर रहीं। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से धमाकेदार डेब्यू के बाद उन्होंने ‘हाइवे’, ‘2 स्टेट्स’, ‘कपूर एंड सन्स’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्मों में काम किया। बेस्ट फ्रेंड अकांक्षा रंजन के साथ आलिया भट्ट।