फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कमाल आर खान के खिलाफ ‘गंजेड़ी’ कहकर संबोधित किए जाने पर मानहानि का दावा किया हैl उन्होंने यह भी दावा किया कि कमाल आर खान के कारण उनकी छवि धूमिल हुई हैl कमाल आर खान ने एक ट्वीट में मनोज बाजपेयी को एक रिव्यू में गंजेड़ी कहकर संबोधित किया थाl
अब मनोज वाजपेयी ने मंगलवार को कमाल आर खान के खिलाफ इंदौर के एक कोर्ट में मानहानि का दावा किया हैl कमाल आर खान के खिलाफ इसके पहले सलमान खान भी मानहानि का दावा ठोक चुके हैंl पीटीआई की खबरों के अनुसार मनोज वाजपेयी ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में कमाल आर खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 के अंतर्गत मानहानि का दावा किया हैl
कमाल आर खान पर क्रिमिनल मानहानि का दावा ठोका गया हैl कमाल आर खान ने 26 जुलाई को एक ट्वीट किया थाl इसमें मनोज वाजपेयी को गंजेड़ी कहकर संबोधित किया गया थाl कमाल आर खान ने कई ट्वीट में मनोज वाजपेयी के शो द फैमिली मैन को टारगेट किया थाl कमाल आर खान में इस शिकायत पर अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी हैl बुधवार को उन्होंने एक पोल जारी कियाl इसमें लिखा था, ‘क्या आपको लगता है कि अब हर बॉलीवुड वाला अगले 2 वर्षों में मुझपर मानहानि का दावा ठोकने वाला है?’ कमाल आर खान पर इसके पहले सलमान खान ने मानहानि का दावा ठोका थाl उन्होंने राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को खराब फिल्म बताया थाl इसके अलावा उन्होंने सलमान खान पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगाया थाl मनोज वाजपेयी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl
Do you think that every Bollywood Wala will file a defamation case on me within next two years?
— KRK (@kamaalrkhan) August 25, 2021
मनोज वाजपेयी की फिल्में काफी पसंद की जाती हैl वह अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुके हैl मनोज वाजपेयी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1419562083901972484?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1419562083901972484%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-manoj-bajpayee-on-ganjedi-remarks-of-kamaal-r-khan-files-criminal-defamation-case-against-him-21959653.html
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features