वर्ष 1993 की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ में नजर आ चुके अभिनेता कुणाल खेमू का कहना है कि फिल्म-जगत में रोमांस अब भी बरकरार है। इस फिल्म को रिलीज हुए 24 वर्ष पूरे हो चुके हैं। कुणाल ने फिल्म निर्माताओं को इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
कुणाल की पत्नी और अभिनेत्री सोहा अली खान जल्द ही उनके बच्चे की मां बनने वाली हैं।
कुणाल ने इंस्टाग्राम पर ‘हम हैं राही प्यार के’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “1993 में मुझे 70 एमएम के पर्दे पर पहली बार पेश किया गया। रोमांस अब भी बरकरार है।”
अभिनेता ने फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और सुपरस्टार आमिर खान को फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए भी धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, “अद्भुत फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ का हिस्सा बनाने के लिए भट्ट साहब और आमिर सर को धन्यवाद।”