फिल्म पदमावती के विवाद पर दीपिका का बड़ा बयान, कहा अब फिल्म में नहीं...

फिल्म पदमावती के विवाद पर दीपिका का बड़ा बयान, कहा अब फिल्म में नहीं…

मुंबई. जयपुर में राजपूतों के संगठन करणी सेना के ‘पद्मावती’ की शूटिंग का विरोध करने पर दीपिका पादुकोण ने प्रतिक्रिया दी है। इस मूवी में लीड रोल अदा कर रहीं दीपिका ने कहा है कि कल जयपुर में संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ, उससे बहुत धक्का लगा और आहत महसूस हुआ। मैं भरोसा दिलाती हूं कि पद्मावती पर बन रही मूवी में में इतिहास से जुड़े किसी भी तथ्य को तोड़मरोड़कर पेश नहीं किया गया है।फिल्म पदमावती के विवाद पर दीपिका का बड़ा बयान, कहा अब फिल्म में नहीं...
 
दीपिका बोलीं- सादगी से पेश की जाएगी पद्मावती की कहानी…

– दीपिका पादुकोण ने ट्वीट किया, ” हमारी इकलौती कोशिश यही है कि एक साहसी और ताकतवर महिला की कहानी दुनिया के सामने सादगी से पेश की जाए।”
– “पद्मावती के रूप में मैं आप लोगों को ये भरोसा दिलाना चाहती हूं कि इतिहास को तोड़मरोड़कर पेश नहीं किया जाएगा।”
– बता दें कि जयपुर में पद्मावती की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली के साथ करणी सेना के लोगों ने मारपीट की थी।
– पद्मावती में शाहिद कपूर राजा रतन सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं।
– जिस वक्त भंसाली के साथ मारपीट हुई उस दौरान कोई भी फिल्म स्टार सेट पर मौजूद नहीं था। पद्मावती इसी साल नवंबर में रिलीज होनी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com