फिल्म प्रीमियर के दौरान कुछ ऐसा रहा बॉलीवुड अदाकारा श्रुति हसन का ये अलग ही अंदाज़ July 29, 2017 तस्वीरों में आप कमल हसन की बेटी, बॉलीवुड अदाकारा श्रुति हसन को देख सकते हैं. वे इस हॉट ड्रेस में वे फिल्म रागदेश का प्रीमियर अटेंड करने पहुंची. बताते चलें कि बॉलीवुड में ठीक ठाक करियर वाली श्रुति ने तमिल और तेलगु फिल्मों में भी काम किया है. फिल्हाल तो वे हिंदी सिनेमा से दूर हैं लेकिन तब तक के लिए उनके फैंस उनकी इन तस्वीरों का आनंद ले सकते हैं. देखें चंद और तस्वीरें- फिल्म प्रीमियर के दौरान कुछ ऐसा रहा बॉलीवुड अदाकारा श्रुति हसन का ये अलग ही अंदाज़ 2017-07-29 tosnews