ऋषि कपूर ने फिल्म ‘मुल्क’ में अपना लुक जारी किया है। अनुभव सिन्हा की इस सोशल थ्रिलर फिल्म में वह बिलकुल नए रंग रूप में नजर आ रहे हैं।बर्थडे स्पेशल: इस वजह से फिल्म की सुर्खियों में आईं थी सिमी ग्रेवाल
करियर की दूसरी पारी खेल रहे ऋषि कपूर ने फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर खूब तारीफें बटोरी थीं। इसके बाद अमिताभ बच्चन के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का भी जब फर्स्ट लुक रिलीज किया गया तो ऋषि कपूर को देख सब दंग रह गए। अब फिल्म ‘मुल्क’ में अपने गेटअप से एक बार फिर वो इंप्रेस कर रहे हैं।
फिल्म ‘मुल्क’ में नीना गुप्ता ऋषि कपूर की पत्नी का रोल निभाएंगी। वहीं, तापसी पन्नू उनकी बहू के किरदार में नजर आएंगी। इससे पहले ऋषि कपूर और तापसी पन्नू फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ में साथ नजर आए थे। फिल्म में प्रतीक बब्बर, रजत कपूर और आशुतोष राणा भी होंगे।
फिल्म ‘मुल्क’ की कहानी एक ऐसे परिवार की कहनी है जो एक विवाद के कारण बदनाम हुआ और अपने खोए सम्मान को हासिल करने के लिए संघर्ष करता है।
फिल्म ‘मुल्क’ की शुटिंग शुरू हो चुकी है और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इसे फिल्माया जाएगा। यह अगले साल रिलीज होगी।