फिल्म राम सेतु को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ, जानें पूरी खबर
October 11, 2022
एक्टर अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म राम सेतु चर्चाओं में छाई हुई है। हाल में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। टीजर सामने आने के बाद से ही फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज यानी 11 अक्टूबर को फैंस की बेताबी को खत्म करते हुए अक्षय कुमार ने राम सेतु का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो अक्षय के अनोखे सफर के दिखा रहा है। यहां देखें फिल्म का ट्रेलर,
इस किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार
राम सेतु में अक्षय कुमार पुरातत्व विभाग में काम करने वाले एक आर्कियोलॉजिस्ट आर्यन कुलश्रेष्ठ का किरदार निभा रहे हैं,जो स्वभाव से नास्तिक है, लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता जो आर्यन कुलश्रेष्ठ की सोच बदलकर रख देता है और वह राम सेतु की खोज में एक अनोखे सफर पर निकल जाता है। फिल्म में अक्षय राम सेतु के अस्तित्व को बचाते हुए नजर आएंगे क्योंकि कुछ पावरफुल बिजनेसमैन इसे खत्म करना चाहते हैं।
इन स्टार से सजी है राम सेतु
फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में है, उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगी। सत्यदेव कंचरण और एम. नासिर भी फिल्म में अहम किरदारों में हैं। राम सेतु के डायरेक्शन की कमान अभिषेक शर्मा ने संभाली है, उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। राम सेतु से पहले अभिषेक परमाणु और तेरे बिन लादेन जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो राम सेतु को अरुणा भाटिया के केप ऑफ गुड फिल्म्स और विक्रम मल्होत्रा के अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है।
राम सेतु की रिलीज डेट
राम सेतु को रिलीज करने के लिए अक्षय कुमार ने दिवाली का खास मौका चुना है, लंबी छुट्टियों की वजह से दिवाली हमेशा फिल्म के कलेक्शन में इजाफा करती है। ऐसे में अक्षय कुमार भला कैसे पीछे रहते हैं। राम सेतु 25 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।