बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता विक्की कौशल शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सरदार उधम’ में उधम सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। इस मूवी को आरम्भ में थिएटर में रिलीज करने के लिए बनाया गया था मगर इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया।
इसके साथ ही फिल्म के डायरेक्टर शूजीत सरकार ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास के बारे में चर्चा की तथा बताया, ”मैं शहीद भगत सिंह को बहुत फॉलो करता था तथा फिर मैंने सरदार उधम सिंह को फॉलो किया। मेरे लिए वे लोगों से जिस प्रकार की चर्चा करना चाहते थे, वह अभी तक सीधा व्यक्तियों तक पहुंची है। उनकी स्टोरी एक प्रकार से कट्टर सुपरहीरो स्वतंत्रता सेनानी के मंच पर रुक गई है।”
What a brilliant film made by #ShoojitSircar on a revolutionary #SardarUdhamSingh . Jallianwala Bagh masaccare scene had me in goosebump. It's bold and emotional. @vickykaushal09 is outstanding (as always) in titular role. Film streaming on @PrimeVideoIN .
— Neeti Roy (@neetiroy) October 15, 2021
वही डायरेक्टर ने उधम सिंह के लक्ष्य तथा विजन के बारे में चर्चा की। सरकार ने बताया, उनकी बेहद अधिक तस्वीरें नहीं है। उनकी कुल मिलाकर 5 से 6 तस्वीरें है। दर्शकों को सरदार उधम बेहद अधिक पसंद आईं। व्यक्तियों ने जहां विक्की के अभिनय की प्रशंसा की। साथ ही डायरेक्शन ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। ट्विटर पर व्यक्तियों ने फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया देते हुए कई कमेंट किए हैं।
https://twitter.com/Manusharps/status/1449106507845431296?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1449106507845431296%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fpeople-liked-vicky-kaushals-sardar-udham-fans-praised-on-social-media-sc87-nu915-ta915-1468395-1.html
Had expected so much more from #SardarUdham, unnecessarily long and doesnt capture the sentiment of freedom struggle very well. Probably #LegendOfBhagatSingh has set such standards which are difficult to match. Despite the slow script, Vicky Kaushal does a great job!
— Aaditya भारत (བྷཱ་རཏ) Tiwari (@aadityahbti) October 15, 2021