साल 1998 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब फीफा वर्ल्ड कप 2018 में क्रोएशिया की टीम सेमीफाइनल खेलने के लिए उतरेगी. कल हुए मैच के बाद एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जहां क्रोएशिया की राष्ट्रपति बेतहाशा अपनी टीम के गोल करने के बाद जश्न मना रही है. क्रोएशिया की पहली महिला राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रैबर किटारोविक रूस और क्रोएशिया के बीच खेले जा रहे मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थी. मैच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर को 3-3 की बराबरी पर रोक दिया. लेकिन बाद में हुए पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने रूस को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफांतिनो के बगल में बैठे रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव वीआईपी सेक्शन में बैठे थे. जहां क्रोएशिया की महिला राष्ट्रपति को टीम द्वारा किए गए दूसरे गोल का जश्न मनाते हुए देखा गया. वीडियो में फैंस के साथ कोलिंडा ग्रैबर भी झूम उठी और खड़े होकर अपनी टीम को बधाई देने लगीं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है जहां फुटबॉल फैंस के जरिए कई रिएक्श देखने को मिल रहे हैं