एक इंटरव्यू में ईशान ने कहा, “मैंने इससे पहले गेटाफे की जूनियर टीम के लिए ट्रायल दिया था, लेकिन उनकी वहां बात नहीं बन पाई। मैं ला लीगा क्लब के लिए खेलना चाहता था रेगुलर टीम का हिस्सा बनने पर मुझे ज्यादा खुशी मिलेगी। मेरा एक ही गोल है कि इस सीज़न के आखिर तक सीनियर टीम में जगह बनानी है। मैं अभी यूथ टीम में जगह बनाने पर ध्यान लगाउंगा।”
जिस लीग के लिए इशान को साइन किया गया है और शुरु हो चुकी है। मलागा की टीम इसकी डिफैंडिंग चैंपियन है। लीग के बारे में ईशान ने कहा, “इस लीग में कम्पीटिशन काफी तगड़ा होगा। कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। मैं यहां रहकर ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करुंगा।
ईशान पंडित साल 2009 में फिलीपिंस से बैंगुलरु आए थे, जिसके बाद वो स्पेन शिफ्ट हो गए। उन्होंने वहां जाते ही अलमीरिया यूथ सिस्टम में अपना खास जगह बनाई। ईशान ने कहा कि मेरे लिए सपनों की शुरुआत अभी हुई हैं।