अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती पर डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी बात कही है। ट्रंप ने कहा कि यह कटौती दर्शाती है कि अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि इससे और खराब असर पड़ेगा। चार साल बाद फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कमी की है। हालांकि अमेरिका के अर्थशास्त्रियों ने 25 आधार अंक की कटौती की उम्मीद जताई थी।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की आलोचना की। बुधवार को उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी कटौती है।
ट्रंप ने कहा कि मैं मान भी लेता हूं कि फेडरल रिजर्व राजनीति नहीं कर रही है तो भी इस फैसले से अर्थव्यवस्था बहुत खराब हो जाएगी। डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि फेडरल रिजर्व राजनीति कर रहा है। इससे यह भी पता चलता है कि अर्थव्यवस्था बेहद खराब है।
बुधवार को अमेरिका की फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती की थी। इस वजह से डॉलर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं सोने की कीमत उच्च स्तर पर पहुंच गई। हालांकि अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल जरूर देखा गया। फेडरल रिजर्व ने 2020 में आई कोरोना महामारी के चार साल बाद यह कटौती की है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					