दिसम्बर शादियों का महीना जाना जाता है लेकिन यही मौसम फेसबुक पे शादी और सगाई की फोटोज का बाढ़ भी लेकर आता है। जब भी फेसबुक खोलो तो किसी की शादी , किसी की सगाई , किसी की मुँह दिखाई और किसी की गोद भराई हो रही होती है । गौरतलब है कि आज ही फेसबुक ने घोषणा की है अब शादी और सगाई की फोटो अपडेट करने पे यूजर को 2000 रुपए देने पड़ेंगे। इस खबर ने उन प्रेमी जोड़ो जिंनकी अभी अभी शादी होने वाली है की कमर तोड़ के रख दी है।

टीवी की दबंग इंस्पेक्टर ने वहां रचाई शादी जहां हुआ था शिव-पार्वती का विवाह
अमेरिका पहुचते ही ट्रंप ने पूछा- कोई दिक्कत? मोदी बोले- मेरा तो रोज़ का काम है