फेसबुक पर दोस्त बनाकर किसने आपको किया अनफ्रेंड चुटकियों में करे पता, बस इन स्टेप्स को करे फॉलो

फेसबुक का इस्तेमाल भारत में करोड़ों लोग करते हैं. इसमें आप अपने दिल के जज्बात शेयर करने के अलावा कई दोस्त भी बना सकते हैं. कई लोगों की फ्रेंड लिस्ट तो हजारों में होती है. ऐसे में पता करना मुश्किल होता है कि किसने हमें अनफ्रेंड किया है. आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आप पता कर सकते हैं कि किसने आपको दोस्त बनाने के बाद अनफ्रेंड किया है. इस ट्रिक से सारे नाम सामने आ जाएंगे. आइए जानते हैं कैसे…

किसने किया है आपको फेसबुक पर अनफ्रेंड ऐसे करें पता

आपको फेसबुक पर किसने अनफ्रेंड किया है, इसके लिए आपको गूगल एक्सटेंशन पर जाना होगा. यह प्रक्रिया थोड़ी लंबी है, लेकिन आसान है. इससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि कौन है धोखेबाज, जिसने आपके साथ दोस्ती तोड़ी है. इसके लिए आपको डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी.

फॉलो करें यह स्टेप्स

1. सबसे पहले आपको ‘WhoDeleteMe’ पर विजिट करना होगा.
2. गूगल एक्सटेंशन पर सर्च करें और ब्राउजर पर इंस्टॉल करें.
3. सर्च करते ही आपको सामने ‘WhoDeleteMe’ का बटन दिख जाएगा, उस पर क्लिक कर दें.
4. बटन दबाते ही आपको ‘See Who Deleted You Previously’ पर क्लिक करना होगा.
5. स्क्रीन पर जिसने आपको अनफ्रेंड किया है, उसकी लिस्ट सामने आ जाएगी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com