गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक लेदर फैक्ट्रल में लगी भीषण आग में जहां 13 कर्मचारी जिंदा जल गए वहीं 14 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

प्रारंभिक जांच में आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते भड़की थी। जानकारी के अनुसार जिस फैक्ट्री में आग लगी है वो साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में बने इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित है।
पुलिस के मुताबिक, जिस फैक्टरी में आग लगी है वह जयपाल चौक, शहीद नगर में स्थित है। आग शुक्रवार तड़के लगी। बताया जा रहा है कि आग लगने के समय काफी संख्या में कर्मचारी फैक्टरी में मौजूद थे। आग इतनी भयंकर लपटों के साथ लगी कि काबू पाने के लिए दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची।
कहा जा रहा है कि सूचना के डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लोगों का कहना है कि दमकल कर्मियों के पास आग बुझाने के उपकरण तक नहीं थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features