सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल फिल्म ‘बाशा’ फैन्टेस्टिक फिल्म फेस्ट के 12वें संस्करण में प्रदर्शित होगी। सोमवार को यह घोषणा की गई। फिल्म में वह एक ऑटो रिक्शा चालक और डॉन की भूमिका में हैं।
अभी-अभी: श्रद्धा कपूर पर आई भारी मुसीबत, फाइल हुआ क्रिमिनल केस….‘
बाशा’ का डिजिटल संस्करण महोत्सव में पेश किया जाएगा।
फैन्टेस्टिक फिल्म फेस्ट अमेरिका का सबसे बड़ा फिल्म महोत्सव है, जिसमें दुनिया भर की हॉरर, काल्पनिक, विज्ञान पर आधारित और भारधाड़ से भरपूर फिल्में प्रदर्शित की जाती हैं।
समारोह में कुछ वर्षो से भारतीय लोकप्रिय फिल्मों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
पिछले वर्ष कमल हासन की तमिल फिल्म ‘आलावन्धन’ की स्क्रीनिंग की गई थी, जिसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी।
बयान के मुताबिक, समारोह में ‘बाशा’ की स्क्रीनिंग 24 सितंबर और 26 सितंबर को की जाएगी।
इस वर्ष समारोह का आयोजन 21 से 28 सितंबर के बीच होगा।
सुरेश कृष्ण द्वारा निर्देशित ‘बाशा’ रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features