अपनी फिल्मों के अलावा संजय दत्त एक खास वजह से चर्चा में हैं। संजय दत्त की एक फैन ने अपनी सारी संपत्ति उनके नाम कर दी है। संजू बाबा को जब इस बात का पता चला तो वो हैरान रह गए। उन्हें  जब बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर एक लेटर आया। 
इसमें लिखा हुआ था कि 62 वर्षीय निशि हरीशचंद्र त्रिपाठी ने अपनी सारी संपत्ति उनके नाम कर दी है। जबकि संजय दत्त जानते भी नहीं कि त्रिपाठी कौन हैं? खबरों के मुताबिक, 29 जनवरी को संजय दत्त के पास पुलिस का फोन आया।
उन्होंने बताया कि निशि त्रिपाठी का निधन हो गया है। निधन से पहले निशि ने अपनी सारी संपत्ति परिवारवालों को ना देकर संजय दत्त के नाम कर दी है। निशि का बैंक लॉकर अभी लीगल फॉर्मेलिटी के लिए खोला गया है।
वहीं संजय दत्त के एटॉर्नी सुभाष यादव का कहना है कि उनका इन पैसों से लेना-देना नहीं है और यह सारी संपत्ति उनके परिवारवालों को मिलनी चाहिए। संजय दत्त की इस फैन का निधन 15 जनवरी को हुआ था। निशि ने संजय दत्त के पाली हिल वाले घर का पता दिया है।
इस बारे में संजय दत्त ने कहा, ‘अभिनेता होने के नाते हमें इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है। कई बार फैन हमारे नाम पर अपने बच्चों का नाम रखते हैं। हमें सड़कों पर फॉलो करते हैं। हमें गिफ्ट भेजते हैं। इस तरह का वाकया मैंने इससे पहले कभी नहीं देखा। मैं इस संपत्ति से कुछ भी क्लेम नहीं करूंगा। मैं अपनी इस फैन को जानता नहीं था, लेकिन इस वाकये ने मुझे चौंका दिया है।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features