‘न्यूड ड्रेस’ शब्द सुनते ही आपके दिमाग में आया होगा कि बिना कपड़ों के कोई मॉडल। लेकिन यहां न्यूड ड्रेस के पीछे की सच्चाई थोड़ी अलग है। आज हम आपको फैशन इंडस्ट्री में न्यूड ड्रेस का मतलब बताएंगे।

फैशन इंडस्ट्री में न्यूड का मतलब स्किन कलर के कपड़ों से है। जब मॉडल्स अपने शरीर के रंग के ही कपड़े पहनती हैं तो इसे न्यूड या नेकेड फैशन कहा जाता है।

किम कारदर्शियां ने पेरिस फैशन वीक के दौरान न्यूड ड्रेस पहनी थी। उन्हें उनके फैशन सेन्स के लिए प्रशंसकों से वाहवाही भी मिली।

प्रियंका भी अपनी कई फिल्मों में न्यूड ड्रेस का इस्तेमाल कर चुकी हैं।

कैटरीना कैफ धूम 3 के एक गाने में इसे पहनकर खूब धमाल मचा चुकी हैं।
बात यहां पर खत्म नहीं होती कई फैशन ब्रांड्स तो कई फैशन प्रोडेक्ट्स जैसे लिपस्टिक, हील्स भी न्यूड कलर में उतार चुके हैं।

हालांकि कुछ लोग इस फैशन को रंगभेद से जोड़ देते हैं और उनके अनुसार गोरे रंग के अलावा अन्य लोग इस तरह के कपड़ों से रंगभेद का शिकार होते हैं।
