आजकल फैशन में मटैलिक साड़ियों का जादू छाया हुआ है. अगर आप भी इस फैशन को अपनाना चाहती हैं तो आपके लिए इन बातो का जानना ज़रूरी है.
तरबूज बढ़ाता है आपके चेहरे की ख़ूबसूरती
1-सिंगल मटैलिक कलर में एक ही रंग की साड़ी आती है. इस पर बहुत ज्यादा तो पतला बॉर्डर होता है.
2-अगर आप मटैलिक साड़ी पहन रही है तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि साड़ी की लंबाई 6 मीटर हो ताकि ज्यादा प्लेट आ पाएं.
3-मटैलिक कलर की साड़ियों पर हमेशा साटन का पेटीकोट ही पहनना चाहिए. इससे साड़ी का लुक बिलकुल परफेक्ट आता है.
4-मटैलिक रंग की साड़ी पहन रही है तो उसके साथ चटकीले नियॉन रंग या फिर कंट्रास्ट ब्लाउज अच्छे लगेंगे.
5-अगर आपकी बॉडी स्लिम है तो आपको साड़ी के साथ कमर में चेन पहनना चाहिए. ये बहुत ही सुन्दर लाता है.