काला हिरण शिकार मामले में आरोपी एक्टर सलमान खान पर आज फैसला आएगा. सलमान अपने परिवार के साथ बुधवार शाम को जोधपुर पहुंचे. फैसले के पहले की रात उनकी बेचैनी भरी रही.
बताया जा रहा है कि सलमान जोधपुर के ताज पैलेस होटल के कमरा नंबर 11 में रुके हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, सलमान रात भर नहीं सो सके.
वे अपने परिवार के साथ स्विमिंग पुल के किनारे बैठे दिखे. उनके साथ बहन अलवीरा, अर्पिता और उनके बच्चे नजर आए.
रात 12 बजे सलमान जिम गए. यहां से एक बजे वापस आने के बाद उन्होंने होटल के पूल में स्विमिंग की. इसके बाद वे पूल किनारे काफी देर बैठे रहे. इस दौरान सलमान के चेहरे पर बेचैनी साफ़ झलक रही थी. उनका परिवार सोने चला गया इसके बावजूद वे अकेले बैठे रहे. करीब 3 से 4 बजे तक वो जागे रहे.
इसके बाद उन्हें कमरे के अंदर जाते हुए देखा गया. मालूम हो कि काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली और तब्बु आरोपी हैं. सलमान सहित सभी आरोपी जोधपुर पहुंच चुके हैं. इस मामले में अंतिम बहस 28 मार्च को हुई थी. इसके बाद सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री ने इन आरोपियों पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.