बेल्जियम ने भारत को हराकर चार देशों का आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया है. रविवार को दूसरे चरण के फाइनल में भारतीय टीम को ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम ने मात दी. निर्धारित समय में दोनों टीमें 4-4 से बराबरी पर रहीं. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.
21 जनवरी को इसी टूर्नामेंट के पहले चरण के फाइनल में भी भारत को बेल्जियम 2-1 से हराया था. लेकिन इसके बाद दूसरे चरण के राउंड रॉबिन मुकाबले में गुरुवार को भारत ने रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम को 5-4 से मात दी थी.