बॉलीवुड में ऑफबीट अभिनय के रूप में पहचान बनाने वाली राधिका आप्टे हमेशा से मीडिया की सुर्खियां रही हैं. मांझी में एक गांव की महिला का रोल निभाने वाली राधिका आप्टे अपने हर अभिनय को एक नया रूप देने की कोशिश करती हैं. हालांकि राधिका अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के कारण वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हो चुकी हैं. राधिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को उन्होंने थकाऊ और खर्चीला करार दिया.
राधिका आप्टे ने साल 2013 में बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी. फिल्मों में बिजी रहने की वजह से दोनों को साथ रहने का कम ही वक्त मिल पाता है. राधिका के पति लंदन में रहते हैं ऐसे में उन्हें अक्सर भारत और लंदन के बीच सफर करना पड़ता है जिसके कारण कई बार उनका शेड्यूल काफी हेक्टिक रहता है. राधिका कहती हैं, ‘मैं कोशिश करता हूं कि हर महीने अपने पति से मुलाकात कर सकूं. हालांकि वे भी मुझसे मिलने के लिए आते रहते हैं.’
राधिका ने कहा ”ये अनुभव हम दोनों के लिए काफी थकाऊ है और महंगा साबित होता है. मुझे याद है कि कभी-कभी लोग प्लेन में मिलते हैं और पूछते हैं कि इतना पैसा क्यों खराब रही हो? ऐसे सवालों से कभी-कभी झुंझलाहट भी होती है. मैंने दो महीने में तीन यात्रा कीं जिनमें से एक तो बिल्कुल लास्ट मोमेंच पर की थी. ये काफी महंगा लाइफस्टाइल है. दो महंगे शहरों में दो घरों का खर्च और एक ही महीने में दो-तीन बार ट्रेवल करना.. यही कारण है कि मैं फिजूलखर्च नहीं करती.”
बता दें कि राधिका ने 2012 में प्रकाश राज की फिल्म धोनी से तमिल फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में अभिनय किया. राधिका की कामयाबी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते उन्होंने रजनीकांत के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबाली’ में भी काम किया है. इस फिल्म में राधिका आप्टे ने रजनीकांत की पत्नी की भूमिका निभाई थी. बता दें कि राधिका आप्टे, नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजनल इंडियन सीरीज ‘सेकर्ड गेम्स’ में नजर आएंगी. इसमें सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी होंगे. इससे पहले राधिका आर. बाल्की की फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुकी हैं.
देखे विडियो:-
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features