सैमसंग का नया स्मार्टफोन जल्द ही फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव होगा. सैमसंग फोन से जुडी खबरे पिछले दिनों काफी चर्चा में थी. सैमसंग के नए फोन के बारे में कहा जा रहा था कि कंपनी इसे जुलाई में भारत में पेश करने की तैयारी में है. सैमसंग के नए फोन को लेकर फ्लिपकार्ट पर एक पेज भी लाइव हुआ है. फोन से जुड़े लाइव पेज से ये पता चलता है कि कंपनी फोन को जुलाई में पेश करेगी.
सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन को Samsung Galaxy On6 नाम से पेश कर सकती है. वेबपेज पर दो वीडियो भी नजर आ रहे है. वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ स्टंट करते नजर आ रहे हैं. कंपनी इस फोन को 15,000 रुपये की कीमत में पेश कर सकती है. फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है. फोन के खास फीचर्स की बात की जाए तो फोन चैट ओवर वीडियो फीचर के साथ उपलध कराया जा सकता है.
फोन के फीचर्स से जुडी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन लॉन्च होने से पहले ही फोन स्मार्टफोन मार्केट में चर्चा मे बना हुआ है. फ्लिपकार्ट पर फोन से जुड़ा जो पेज लाइव हुआ है उसके अनुसार सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन को 2 जुलाई को लॉन्च करेगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features