Panasonic ने एक नया स्मार्टफोन P95 आज लॉन्च कर दिया है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से 13 मई से खरीद पाएंगे. फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डे सेल के दौरान ये स्मार्टफोन 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन ब्लू, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
Panasonic P95 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 5-इंच HD (720 x 1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसकी बैटरी 2300mAh की है.
डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, WiFi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS, FM रेडियो और USB 2.0 पोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन का वजन 164 ग्राम है. इस स्मार्टफोन में खास स्मार्ट लॉक फीचर्स दिए गए हैं. ये चेहरा पहचान कर या वॉयस कमांड से भी फोन को अनलॉक करता है. साथ इसमें ऑन बॉडी डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है, जिससे ये यूजर के हाथ में आते ही खुद अनलॉक हो जाता है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features