लखनऊ: अमीनाबाद के लाटूश रोड स्थित एक काम्प्लेक्स में बने फ्लैट में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गयी। आग की सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। आग से फ्लैट में रखा कुछ सामान जला है। इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
इंस्पेक्टर अमीनाबाद जयकरन पटेल ने बताया कि लाटूश रोड स्थित बालाजी काम्प्लेक्स के तृतीय तल पर दीपक गिड़वानी का फ्लैट है। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह दीपक ने अपने फ्लैट में पूजा पाठ की। इसके बाद दोपहर को अचानक वहां आग लग गयी। फ्लैट से लोगों ने जब धुंआ निकलते देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया।
शोर होते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। फ्लैट में लगी आग देख वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाकर नीचे भागे। आग की सूचना मिलते ही मौके पर अमीनाबाद पुलिस व हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी पहुंच गयी। दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग की वजह से फ्लैट में रखा घरेलु सामान जला है। पुलिस का मानना है कि पूजा पाठ के लिए प्रयोग होने वाले अगरबत्ती या फिर धूप बत्ती से वहां आग लगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features