फ्लोरेंस’ तूफान ने अमेरिका में भयंकर तबाही मचा रखा है। तूफान के कारण मूसलाधार बारिश और बाढ़ का खतरा बना हुआ है। एहतियातन तटीय इलाके के आसपास रहने वाले करीब 10 लाख लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं, तूफान के चलते अमेरिका में कुछ जगहों पर इमरजेंसी का भी एलान कर दिया गया है।
तट पर पहुंचा तूफान, कई जगह लगी एमरजेंसी
श्रेणी-5 का तूफान फ्लोरेंस अमेरिका के तट तक पहुंच चुका है। जिससे 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है और मूसलाधार बारिश हो रही है। इस कारण वर्जीनिया, उत्तर और दक्षिण कैरलाइना के तटीय इलाकों से 15 लाख से ज्यादा लोगों को घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। हालांकि इसके बावजूद कई ऐसे लोग भी हैं, जो चेतावनियों के बावजूद अपना घर छोड़कर जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features