पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में एक ट्रैवल एजेंसी द्वारा टूर पैकेज के लिए दिए गए विज्ञापन में पर्यटकों के लिए संथाली युवतियों की यौन सेवाओं की पेशकश से बवाल मच गया है।
संथाली संगठन ने कामुकता वाले विज्ञापन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार शनिवार को एक बांग्ला अखबार में एक ट्रैवल एजेंसी द्वारा क्रिसमस और नए साल में पुरुलिया जिला आने वाले पर्यटकों के लिए कामुकता भरा विज्ञापन दिया गया।
चार रात और पांच दिन के इस टूर पैकेज में संथाली महिलाओं की यौन सेवाओं के साथ ही अश्लील डांस की पेशकश भी की गई। इस विज्ञापन पर नजर पड़ते ही संथाली संगठन सड़कों पर उतर आया।
काशीपुर और बांदुआ में ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। संगठन की ओर से काशीपुर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। इस बाबत इंस्पेक्टर पार्थ कुमार भुनिया ने कहा कि शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है।