सीरिया : मोसुल में चल रहे भीषण संघर्ष में आईएस सरगना अबु बक्र अल बगदादी का दाहिना हाथ अयाद अल जुमाली मारा गया है। बगदादी के बाद जुमाली आईएस में नंबर दो नेता माना जाता है।
इराकी सेना के खुफिया सूत्रों ने जुमाली के मारे जाने का खुलासा किया है। हालांकि इस बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं आई है। उल्लेेखनीय है कि मोसुल के पश्चिमी हिस्से से आईएस को खदेडऩे के लिए इराकी फौज अभियान चला रही है। अमेरिकी अगुआई में सैन्य गठबंधन हवाई हमलों के जरिये उनकी मदद कर रहा है।
मोसुल इराक में आईएस के कब्जे वाला आखिरी बड़ा इलाका है और जुमाली की मौत संगठन के लिए बड़ा झटका है। जुमाली की मौत के बाद आईएस सरगना बगदादी को मार गिराने का अभियान तेज होगा ताकि संगठन का मनोबल तोड़ा जा सके। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही सेना से बगदादी को ढेर करने की योजना बनाने को कह चुके हैं।