पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए रूस में चल रहा फुटबॉल विश्व कप बहुत शानदार साबित हो रहा है। दुनिया का यह सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर फुटबॉल महाकुंभ में पुर्तगाल के दो मैचों में 4 गोल दाग चुका है और इसी दौरान उसने इतिहास भी रचा। वैसे इस टूर्नामेंट के दौरान रोनाल्डो की महानता को साबित करने वाला एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे रोते हुए बच्चे को देखकर बस से उतरकर उसका सपना साकार करते हैं।
रोनाल्डो ने साबित कर दिया कि वे मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी सुपर स्टार है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रही पुर्तगाली टीम की बस में रोनाल्डो चढ़ चुके हैं और बाहर उनसे मिलने को खड़ा बच्चा रोने लगता है। रोनाल्डो की 7 नंबर की जर्सी पहने इस बच्चे को लगता है कि रोनाल्डो से मिलने का उनका सपना अधूरा रह गया और यह मौका उनके हाथ से निकल गया है। इसी दौरान रोनाल्डो बस में से उतरकर सिक्यूरिटी गार्ड से कहकर उस बच्चे को बस के पास बुलवाते हैं। रोनाल्डो उस बच्चे के गले लगते हैं और उस बच्चे के साथ पहुंची महिला इनके फोटोज लेती हैं। इसी दौरान अन्य फोटोग्राफर्स भी वहां पहुंच जाते हैं। रोनाल्डो इसके बाद उसे फैन की टीशर्ट पर आटोग्राफ भी देते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features