गोण्डा: उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद के माधवपुर गांव के मजरे अहिरन पुरवा में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। दोनों तरफ से लाठियां निकल आईं और जमकर मारपीट हुई। इस दौरान छह घरों को आग के हवाले कर दिया गया।
बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी ली। गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाना कटरा बाजार में तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। थाना कटरा बाजार क्षेत्र के माधवपुर गांव के अहिरन पुरवा के रहने वाले चंद्रभान यादव ने बताया कि उनके परिवार के राम सरवर व जसवंत अहिरन पुरवा चौराहे पर दुकान करते हैं।
शुक्रवार की सुबह माधवपुर गांव के रहने वाले राकेश कुमार के घर के बच्चे सामान खरीदने आए था। यहां बच्चों बच्चों में विवाद हो गया। चंद्रभान यादव का आरोप है कि इसी को लेकर राकेश के गांव के गेदालाल और उनके साथी लाठी.डंडा लेकर आ धमके और मारपीट शुरु कर दी। जिसमें उसका भाई अनोखीलाल, भतीजा रामसहाय, रामलगन व रामसरवर घायल हो गए।
परिवार के अन्य लोग बचाने दौड़े तो उन्हें भी मारापीटा और दुकान व छह मड़हा फूंक दिया। धमकी देते भी भाग निकले। माधवपुर के रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि उनके घर के बच्चे इसी गांव के अहिरन पुरवा में रामसरवर व जसवंत की दुकान पर सामान खरीदने गए थे। राकेश का आरोप है कि वहां सामान खरीदते समय बच्चों से दुकान के काउंटर पर रखे डिब्बे नीचे गिर गए। इसी के बाद विवाद हुआ।