नई दिल्लीः सैमसंग का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी J7 मैक्स आज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर की जाएगी. भारत में गैलेक्सी J7 मैक्स को कंपनी ने 17,900 रुपये कीमत के साथ उतारा था. ये स्मार्टफोन गोल्ड औऱ ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इस बजट फोन में सैमसंग पे है. पहली बार सैमसंग पे को मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट का हिस्सा बनाया है.
स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी J7 मैक्स में नॉगट 7.0 ओएस होगा. 5.7 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलियो P20 ऑक्टाकोर प्रोसेसर साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. 32 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले इस स्मार्टफोन की मैमोरी को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो गैलेक्सी J7 मैक्स में 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा सेंसर और f/1.7 अपर्चर के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन को बैटरी देने के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.