#बड़ी खबर: बजरंगी भाईजान की एक्ट्रेस अलका कौशल को माँ समेत हुयी दो साल की सजा, वजह जान उड़े सबके होश

टीवी की दुनिया में अलका कौशल जाना-पहचाना नाम हैं और हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने कई रोल किए हैं। सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ के छोटे-से रोल ने उन्हें खासा मशहूर किया। उन्होंने ‘कुमकुम एक प्यारा सा बंधन’ और ‘कुबूल है’ जैसे सीरियलों में काफी काम किया है। वे मशहूर थिएटर एक्टर विश्वमोहन बडोला की बेटी हैं।#बड़ी खबर: बजरंगी भाईजान की एक्ट्रेस अलका कौशल को माँ-बेटी समेत हुयी दो साल की सजा, वजह जान उड़े सबके होश

बुरी खबर यह है कि अलका बड़ी दिक्कत में हैं। उन्हें पंजाब की एक जिला कोर्ट ने दो साल कैद की सजा सुनाई है। मामला चैक बाउंस का है। अलका के साथ उनकी मां को भी इसमें आरोपी बनाया गया है।

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: सुपरस्टार दिलीप हुए गिरफ्तार, हीरोइन को अगवा कर करते थे यौन उत्पीड़न, फिल्मी जगत में मचा हडकंप

खबरी ने बताया ‘अलका और उनकी मां ने 50 लाख रुपए अवतरा सिंह से लिए थे। यह रकम सीरियल बनाने के वादे के साथ लिए गए थे। वादा पूरा न होने पर जब अवतार ने अपना पैसा वापस मांगा तो अलका ने 25 लाख रुपए के दो चैक दिए। बैंक में ये बाउंस हो गए। इसके बाद अवतार ने अलका और उनकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया।’

ये भी पढ़े: अगर आपकी उम्र है 18 से ज्यादा तो जाइये इन जगहों पर, यहाँ मिलेगा जिंदगी का असली मजा

कहा जा रहा है कि यह मामला 2015 का है। तब उन्हें मालेरकोर्टला कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा दी थी। एक्ट्रेस ने इसके खिलाफ संगरूर कोर्ट में अपील की, वहां भी उन्हें दो साल की कैद हासिल हुई। फिलहाल अलका और उनकी मां संगरूर जिला जेल में हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com