बजरंगी भाईजान में इसलिए Salman Khan की हुई कास्टिंग

सलमान खान, हर्शाली मल्होत्रा, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी से सजी ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को न सिर्फ बॉक्स ऑफिस सक्सेस मिली थी, बल्कि इसने दर्शकों और क्रिटिक्स के दिल पर कब्जा भी कर लिया था। सलमान खान की परफॉर्मेंस भी उनकी अब तक की फिल्मों में से सबसे अच्छी बताई गई।

बजरंगी भाईजान की रिलीज को आज 10 साल हो गए हैं। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने बताया है कि आखिर उन्होंने क्यों एक था टाइगर के बाद तुरंत बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म बनाई, वो भी सलमान खान के साथ। फिल्म में भाईजान को क्यों कास्ट किया गया था, इसका कारण भी उन्होंने रिवील किया है।

क्यों सलमान बने बजरंगी भाईजान?
एनडीटीवी के साथ बातचीत में कबीर खान ने रिवील किया है कि फिल्म में पहले ऋतिक रोशन या फिर आमिर खान को कास्ट नहीं किया गया था। सलमान उनकी हमेशा से ही फर्स्ट च्वॉइस रहे हैं। हालांकि, फिल्म की स्क्रिप्ट उनके पास आने से पहले आमिर खान को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था। कबीर ने इस बारे में कहा-

मुझे पता था कि यह फिल्म जिस चीज पर आधारित है, उससे सलमान बहुत गहराई से जुड़ेंगे। उन्हें बच्चे भी बहुत पसंद हैं। जब मैंने उन्हें यह फिल्म की कहानी सुनाई तो वे दंग रह गए और इसीलिए यह उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म बनी।

‘बजरंगी’ इसलिए बनी क्योंकि मुझे इससे पहले भी उनकी एक फिल्म, ‘एक था टाइगर’ निर्देशित करने का सौभाग्य मिला था। उस फिल्म के जरिए ही हम एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान पाए और मैंने पहले भी बताया है कि कैसे हमारे बीच खूब चर्चाएं और बहसें हुईं। यह अच्छी बात है, इससे हमें मदद मिली।

दूसरी एक्शन फिल्म नहीं बनाना चाहते थे कबीर खान
जब एक था टाइगर रिलीज हुई तो सुपरहिट निकली। ऐसे में लोग कबीर खान से उम्मीद लगाने लगे थे कि वह सलमान खान के साथ एक और एक्शन मूवी बनाए, लेकिन वह ऐसा नहीं चाहते थे। इस बारे में डायरेक्टर ने कहा-

जल्द ही अगली फिल्म के बारे में बातचीत शुरू हो गई जिस पर हम चर्चा करेंगे। चूंकि एक था टाइगर एक बड़ी हिट थी, इसलिए इंडस्ट्री एक और हिट एक्शन फिल्म की उम्मीद कर रही थी। मगर मुझे पता था कि मैं सलमान के साथ जो कर चुका हूं उसे दोहराना नहीं चाहता था और उनके साथ मेरी जो बातचीत होती थी, जो फिल्मों के बारे में नहीं होती थी, उसमें मुझे उन चीजों के बारे में पता चला जिनके बारे में सलमान गहराई से सोचते हैं और इस तरह वह बजरंगी भाईजान में कास्ट हुए।

फिलहाल, चर्चा हो रही थी कि बजरंगी भाईजान का सीक्वल बन रहा है लेकिन कबीर खान का कहना है कि जब तक उन्हें अच्छी कहानी नहीं मिल जाती है, तब तक फ्रेंचाइजी आगे नहीं बढ़ेगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com