बजरंग दल वाले इस दिन का बेसब्री से ऐसे करते है इंतजार

बजरंग दल वाले इस दिन का बेसब्री से ऐसे करते है इंतजार, बर्तन की दुकान वाले धनतेरस का, वेलेंटाइन डे का खूमार सोशलमीडिया पर भी छाया है। तरह-तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं। चुनिंदा मैसेज आप भी पढ़ें –

बजरंग दल वाले इस दिन का बेसब्री से ऐसे करते है इंतजार, बर्तन की दुकान वाले धनतेरस का

– Rose day, Chocolate day, Teddy bear day, Hug day, valentine’s day ये सब शादी के पहले के चोंचले हैं। शादी के बाद तो सिर्फ टिफिन दे, चाय दे, रुमाल दे, कंबल दे, सोने दे, मुझे जीने दे।

– दोस्त आए थे कबर पे दिया जलाने के लिये…दोस्त आए थे कबर पे दिया जलाने के लिये… रखा हुआ फुल भी ले गये कमीने, वेलेंटाइन डे मनाने के लिए।

– लड़की – वेलेंटाइन डे पर तुम वो तीन मैजिकल वर्ड्स बोलो ना, लड़ा- “भाड़ में जा” लड़की – तू सिंगल ही रहेगा बे।

– बजरंग दल वाले, वेलेंटाइन डे का इंतजार वैसे ही करते हैं, जैसे बर्तन की दुकान वाले धनतेरस का।

बड़ी खबर: समाजवादी पार्टी के नेता की बयानबाजी से बढ़ सकता है गठबंधन में गतिरोध

– टीचर- एक तो बंदर ऊपर से बिच्छू काट ले का उदाहरण दो. छात्र- सर बजरंग दल क्योंकि इस बार वेलेंटाइन डे मंगलवार को है।

– जो लड़के वेलेंटाइन वीक में Hug और kiss मांगते हैं। क्या वो रक्षाबंधन के दिनों में राखियां या भाई दूज के दिनों में कुमकुम मांगेंगे?

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com