इन दिनों कार बाजार में एक खबर तेजी से फैल रही है, कि बजाज की नई छोटी कार की कीमत 60 हजार रुपये हो सकती है। क्या यह बात आपको भी सोचने पर मजबूर नहीं करती? दोस्तों कई वेब यूजर्स के जरिये इस तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं, अब क्या यह खबर वाकई सच है या फिर अफवाह? आइये हम आपको बताते हैं आखिर सच क्या है बजाज की नई कार के बारे में और यह कब तक भारत में लॉन्च होगी!
क्या यह कार है?
बजाज की जिस छोटी कार के बारे में हम लगातार बात कर रहे हैं, क्या वह सच में एक छोटी कार है या फिर कुछ और? काफी लोगों को लग रहा है कि यह बजाज की नई छोटी कार है। लेकिन दोस्तों यहां हकीकत कुछ और ही है, दरअसल बजाज ऑटो की जिस छोटी कार के बारे में हर जगह चर्चा हो रही है उसका नाम Qute है जिसे इंडोनेशिया मार्किट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। यह कोई कार नहीं है बल्कि चार पहियों वाला एक ऐसा व्हीकल है जिसे कमर्शियल यूज के लिए बनाया गया है।
कब होगी लॉन्च?
मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट की माने तो बजाज ऑटो इसे भारत में आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकता है। लेकिन बजाज की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान अभी नहीं मिला है कि यह मॉडल कौन से महीने में आएगा।
क्या इसे खरीद सकते हैं?
बजाज पहले ही इस बात को क्लियर कर चुका है कि, कंपनी प्राइवेट कार मार्किट में नहीं उतरेगी। ऐसे में नई Qute अगर भारत में लॉन्च होती है तो यह सिर्फ कमर्शियल यूज के लिए होगी। बजाज की Qute को हम RE60 के नाम से भी जानते हैं।
सूत्रों के मुताबिक बजाज अपनी नई Qute को 1.20 लाख रुपये (अनुमानित) की शुरूआती कीमत में लॉन्च कर सकता है। लेकिन यह कितने वैरिएंट में आएगी यह देखने वाली बात होगी।
जानिये इसके साइज के बारे में
Qute की लंबाई 2,752mm, चौड़ाई 1,312mm, ऊंचाई 1,652mm और व्हीलबेस 1,925mm है। हालांकि, इस साइज की छोटी पैसेंजर कार इस वक्त मार्केट में उपलब्ध है। इसमें केवल 4 लोगों के बैठने की जगह दी गयी है।
ऐसा है बजाज Qute का इंजन
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बजाज Qute में 216 cc का 4 वॉल्व पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन13.2ps की पावर के साथ 19.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह CNG/LPG से भी लैस होगा, इसमें 5 स्पीड गियर लगे होंगे। कंपनी का दावा है कि यह कार स्टैंडर्ड कंडीशंस में 36 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।
ये हैं फीचर्स हैं
नई Qute की कीमत कम इसलिए भी होगी क्योंकि इसमें AC, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, इलेक्ट्रिक मिरर और ऑडियो सिस्सटम नहीं दिए गए हैं। यह 6 कलर ऑप्शन में मिलेगी। बजाज Qute पहली इंडियन मेड क्वाड्रिसाइकिल गाड़ी है जो यूरोपियन क्वाड्रिसाइकिल के मानदंड़ो पर आधारित है। कंपनी ने Qute का एक्सपोर्ट प्लान सितंबर 2015 में बनाया था, जिसके बाद भारत में बनी यह गाड़ी 16 देशों में एक्सपोर्ट होती है जिसमें एशिया, अफ्रीका, लेटिन अमेरिका और यूरोप जैसे कई बड़े देश शामिल हैं।