बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को ऋतिक रोशन से दुश्मनी करना काफी मंहगा पड़ गया। उनके झगड़े का असर उनकी कमाई और विज्ञापनों पर साफ देखा जा सकता है। दरअसल बॉक्स ऑफिस पर दो फ्लॉप फिल्में ‘सिमरन’ और ‘रंगून’ देने वाली कंगना ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है।
अभी-अभी: अवार्ड मिलते ही इस मशहूर अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा….
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने इस बात का खुलासा किया कि ऋतिक और अपने रिश्तों की सच्चाई लोगों के सामने रखने और नेपोटिज्म पर खुलकर बात करने का सीधा असर उनकी कमाई पर पड़ा है।
बता दें कि कंगना को आखिरी बार हंसल मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को काफी निराश किया। फिल्म ‘सिमरन’ से पहले कंगना शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘रंगून’ में भी दिखाई दी थीं। हालांकि फिल्म पर्दे पर कुछ कमाल नहीं कर पाई पर दर्शकों ने इस फिल्म में कंगना के किरदार को काफी सराहा।