वॉशिंगटन। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच अमेरिका से बड़ा खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुकाबिक, पाकिस्तान के पास 130 से 140 परमाणु हथियार हो सकते हैं और वह लगातार अपनी क्षमता बढ़ाने में लगा हुआ है।
अभी-अभी : ईरान ने पाकिस्तान पर किया हमला, सभी ठिकानों को किया तबाह
इसके अलावा वह एफ-16 सहित अपने लड़ाकू जेट विमानों को परमाणु हमला करने के लिए भी तैयार कर रहा है। हैंस एम क्रिस्टेन्सन और रॉबर्ट एस नॉरिस द्वारा तैयार रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, सेना की चौकियों और एयर बेस के उपग्रह चित्रों से पाकिस्तान की तैयारियों का पता चलता है। वह लगातार अपनी नाभिकीय क्षमता बढ़ाने में लगा हुआ है। वह परमाणु हथियार और विखंडनीय सामग्री का उत्पादन बढ़ा रहा है। उसकी क्षमता अमेरिकी अनुमान से कहीं ज्यादा है। 1999 में अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी ने कहा था कि पाकिस्तान के पास 2020 तक 60-80 परमाणु बम हो सकते हैं।
भारत का भरा खजाना दुनिया के टॉप 3 अमीर देशों की लिस्ट में होने जा रहा शामिल
वैज्ञानिकों ने कहा है कि यदि इस्लामाबाद इसी तरह से अपनी क्षमता बढ़ाता रहा, तो 10 साल बाद वह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा परमाणु हथियार संपन्न देश बन जाएगा।